Sangeeta

Add To collaction

लेखनी कहानी -22-May-2022 काला रंग है सबसे नेक

#लेखनीनॉनस्टॉप चैलेंज प्रतियोगिता

संख्या नंबर 5


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

काली घटा घनघोर है छाई,
तब बारिश की बूंदे आई,

धूप चांदनी हो कितनी भी,
किंतु होती काली परछाई,

हर रंग कुदरत ने बनाया,
काले रंग की अद्भुत माया,

हर रंग के हैं रूप अनेक,
काला रंग है सबसे नेक,

काला काजल काले केश,
फिर क्यों काले रंग से द्वेष,

काला रंग है मंगलकारी,
काले रंग के कृष्ण मुरारी,

बुरी नजर से यह बचाता,
काला टीका जब बन जाता,

काले मोती की बात निराली,
मंगलसुत्र अति शुभ कारी,

कागज सफेद स्याही काली,
अक्षर की माला लिख डाली,

बुरी नजर का है ये तोड़,
काला रंग अद्भुत बेजोड,
संगीता वर्मा ✍️...💞


   23
6 Comments

Seema Priyadarshini sahay

23-May-2022 08:52 AM

बेहतरीन

Reply

Gunjan Kamal

23-May-2022 12:58 AM

बेहतरीन

Reply

Zakirhusain Abbas Chougule

22-May-2022 12:57 PM

Nice

Reply